आगरालीक्स…आगरा में स्टेट लेवल की सबजूनियर बालक वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू. 22 टीमों के बीच 14 मई तक खेले जाएंगे मैच. अर्जुन अवार्डी जगवीर सिंह ने किया शुभारंभ
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के समन्वय से आगरा के एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आज से प्रदेशीय सब जूनियर बालक वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता 14 मई तक चलेगी. मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी जगवीर सिंह का क्रीडाधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने स्वागत किया तथा क्रीडाधिकारी राम मिलन ने पटका पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया. इस अवसर पर क्रीडाधिकारी सविता श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव जिला वालीबॉल संघ बीएस राठौर, क्रीडाधिकारी अरविंद यादव, मास्टर हॉकी अध्यक्ष राजीव सोई, संयुक्त सचिव जिला बास्केटबॉल संघ आगरा के निेष मित्तल, एसएस चौहान, राकेश बेदी, सुधीर नरायन, सागर उपाध्याय, योगेश कुमार वर्मा, कल्पना चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.

प्रतियोगिता में 18 मंडल की 22 टीमों ने भाग लिया है जिसमें दो स्पोटर्स कालेज गोरखपुर, लखनऊ तथा छात्रावास की दो टीमें अयोध्या एवं बांदा शामिल हैं. पहले दिन पहला मैच देवीपाटन बनाम अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या 24—04, 25—05 से विजयी रही. दूसरा मैच प्रयागराज बनाम सहारनपुर के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज की टीम 25—06, 25—19 के साथ विजयी रही. निर्णायकों में विमल पांडेय, अंकित सिंह, मो. इरफान मलिक, हरिशंकर सिंह, सतेन्द्र पाण्डेय, मुकेश शुक्ला, वीर प्रताप सिंह, दिलीप वर्मा, शैलेंद्र पटेल, राजेश पटेल आदि रहे.