Agra News: Stay guide taken into custody for taking Vietnamese Defense Minister to Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्टे गाइड ने घुमा दिया वियतनाम के रक्षामंत्री को ताजमहल. पुलिस ने लिया हिरासत में…जानिए स्टे गाइड के क्या होते हैं अधिकार….
आगरा में रविवार को वीआईपी मेहमान वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फान वेन जिआंग के आगरा ताजमहल भ्रमण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। वियतनाम के रक्षामंत्री को ताजमहल के स्टे गाइड ने घुमाया। यह मामला तूल पकड़ गया है जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने स्टे गाइड को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वेन जिआंग रविवार को 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। उनके ताजमहल विजिट के बाद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए गए। इसके साथ ही एक नया मामला सुर्खियों में आ गया।
जिस गाइड ने रक्षा मंत्री को घुमाया उसे विदेशी पर्यटक घुमाने की अनुमति नहीं
टूरिस्ट गाइड वेफलेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि वियतनाम के रक्षा मंत्री को शाकिर ने ताजमहल घुमाया, शाकिर स्टे गाइड है। उसे विदेशी पर्यटकों को घुमाने की अनुमति नहीं है। जबकि उसने एक वीआईपी को ताजमहल का दीदार करा दिया।
ये बोले अधिकारी
इस मामले में मीडिया से एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम का कहना है कि वियतनाम के रक्षा मंत्री को घुमाने वाला गाइड दिल्ली से एजेंसी द्वारा लगाया गया था। प्रशासन के स्तर से गाइड की व्यवस्था नहीं की गई थी।
जबकि एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डा. राजकुमार पटेल का कहना है कि एएसआई के लिए सभी गाइड बराबर हैं, सुरक्षा से जुड़ा मामला पुलिस प्रशासन को देखना चाहिए।
अमेरिकी नौसेना के सचिव को ताजमहल घुमा चुका है लपका
19 नवंबर 2022 को अमेरिकी नौसेना के सचिव कार्लोस डेल टोरा को लपका ने ताजमहल का भ्रमण कराया था, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद मामला खुला था। पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया था।
ताजमहल में चार तरह के हैं गाइड
ताजमहल में चार तरह के गाइड हैं। डिपार्टमेंट आफ टूरिज्म, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ ही स्टे गाइड भी हैं।