आगरालीक्स…आगरा में बीयर के गोदाम में चोरी. ताला तोड़कर अंदर घुसे तो एक तरफ रखी थी बीयर ही बीयर और दूसरी तरफ कैश…चोरों ने इस पर किया हाथ साफ…
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में चोरों ने बीयर के गोदाम में चेारी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर यहां से लाखों रूपये कैश चोरी कर ले गए हैं. आज सुबह कारोबारी के पहुंचने पर वारदात का पता चल सका. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से चोरोुं का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ये है पूरा मामला
मामला सिकंदरा के शास्त्रीपुरम गोल चक्कर के पास स्थित एक बीयर गोदाम का है. यह बीयर का गोदाम सिकंदरा के ही नीरव निंकुंज में रहने वाले राकेश मुदगल का है. राकेश के अनुसार मंगलवार को वह सुबह गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि शटर के एक हिस्से के ताले टूटे हुए थे. अंदर गोदाम में बने काया्रलय के केबिन में रखा एक बॉक्स गायब था. इसके अलावा केबिन के काउंटर में रखे एक लाख रूपये भी चोरी हो गए थे. राकेाश् के अनुसार चोरों ने सिर्फ कार्यालय में रखे कैश को ही निशाना बनाया. गोदाम में रखी बीयर को वह नहीं ले गए. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.