Agra News: Stray dog approached foreign female tourist at Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर विदेशी महिला पर्यटक के पास पहुंचा आवारा कुत्ता. अटैक करने की कोशिश की, कपड़े खींचे…
ताजमहल पर आवारा कुत्तों और बंदरों के अटैक करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. नगर निगम द्वारा आवारा कुत्ते और बंदर पकड़ने के दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन वो फेल ही नजर आ रहे हैं. आज सुबह एक विदेशी महिला पर्यटक पर आवारा कुत्ते ने अटैक करने की कोशिश की. कुत्ता विदेशी पर्यटक के पास पहुंच गया और उसे काटने के लिए उछला. यही नहीं विदेशी महिला पर्यटक के कपड़े मे खींचे. इससे महिला पर्यटक खुद को अनसेफ फील करने लगी. हालांकि वहां मौजूद गाइड ने किसी तरह उसे बचा लिया.