Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams to schools, exams are starting in February…#agranews
आगरालीक्स…एग्जाम्स का महीना हो रहा शुरू. 15 फरवरी से 15 मार्च तक बोर्ड एग्जाम्स के साथ ही स्कूलों में भी सभी क्लासेस के एग्जाम्स. तैयारी में स्टूडेंट्स, टेंशन में पेरेंट्स भी…
एग्जाम्स का महीना शुरू होने जा रहा है. 15 फरवरी से सीबीएसई के साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं. इसके अलावा स्कूलों की ओर से भी सभी क्लासेस के एग्जाम्स भी फरवरी के लास्ट से शुरू होने जा रहे हैं जो कि मार्च तक चलेंगे. ऐसे में बच्चे इस समय एग्जाम्स की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियों में बच्चे सबसे ज्यादा लगे हुए हैं. ट्यूशंस लेने वाले बच्चों को संडे को भी पढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा टीचर्स से भी लगातार बच्चे कान्टैक्ट्स रखे हुए हैं जिससे कि उन्हें पढ़ाई में आसानी रहे.
ट्यूशंस के भरोसे ज्यादा बच्चे
परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अधिकतर बच्चे ट्यूशंस क्लासेस जरूर ले रहे हैं. इसके अलावा कोचिंग्स लेने वाले बच्चों की भी संख्या काफी अधिक है. ट्यूशंस और कोचिंग्स में भी बच्चों के एग्जाम्स की तैयारियां हो रही हैं और उनके पूरे कोर्स को रिवाइज कराया जा रहा है.

स्कूलों में चल रहा रिवीजन
बोर्ड एग्जाम्स के अलावा अन्य क्लासेस नर्सरी से कक्षा 9 व कक्षा 11 के एग्जाम्स भी फरवरी लास्ट से शुरू होने जा रहे हैं. स्कूलों में कोर्स को कम्पलीट कराकर रिवीजन कराया जा रहा है. इसके अलावा जिन स्कूलों में कोर्स कम्पलीट नहीं हुआ है, वहां तेजी से कोर्स पूरा कराने पर टीचर्स का फोकस बना हुआ है.
पेरेंट्स भी टेंशन में
एग्जाम्स को लेकर बच्चे ही नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स भी टेंशन में हैं. सुबह जल्दी बच्चों को उठाकर पढ़ाने के साथ ही उनके खाने—पीने का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा पेरेंट्स द्वारा भी बच्चों के एग्जाम्स की तैयारियां कराई जा रही हैं.