Agra News: ADA sealed two under construction buildings in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बन रही दो और बिल्डिंग पर एडीए ने लगाई सील. बिना नक्शा पास कराया जा रहा था कंस्ट्रक्शन…
आगरा में अवैध निर्माणों, होटलों, प्लॉटों और सोसाइटी व कॉलोनियों के खिलाफ आगरा विकास प्राधिकरण का लगातार एक्शन जारी है. एडीए की ओर से बिना नक्शा पास या बिना स्वीकृत मानचित्र के कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर भी सील करने की कार्रवाई की जा रही हे. शुक्रवार को भी एडीए ने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई की.

एडीए की टीम ने थाना रकाबगंज क्षेत्र में दो निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया गया. रकाबगंज वार्ड के शशि जैन भूखंड संख्या 30/127, छीपीटोला जैन मंदिर के सामने रकाबगंज वार्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र कराए जा रहे निर्माण कार्य को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क एक के अंतर्गत सील किया गया. वहीं दूसरी सील की कार्रवाई रकाबगंज वार्ड के ही राजेश कुमार जैन भूखंड संख्या 4/73 बी का भाग बांके बालूगंज रकाबगंज वार्ड पर निा स्वीकृत मानचित्र के कराए जा रहे निर्माण को भी सील किया गया. उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देशन में बिना स्वीकृत मानचित्र के कराए जा रहे निर्माण कार्य पर एडीए निरंतर कार्रवाई कर रहा है. सीलिंग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप भी है. कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियंता वीएन सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार राठौर तथा संबंधित थाना रकाबगंज के पुलिस बल व प्राधिकरण सचल दस्ता का सहयोग रहा.