Agra News: Students made aware by giving flowers to parents who did not wear helmet and seat belt…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शानदार पहल. स्कूल के गेट पर स्टूडेंट्स ने हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने पर पैरेंट्स को टोका. फूल देकर बताया कितना जरूरी है यह. देखें वीडियो
आगरा के सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल शाहदरा पर आज एक शानदार पहल देखने को मिली. स्कूल के सीनियर स्टूडेंट्स ने छात्र—छात्राओं को छोड़ने व लेने आने वाले अभिभावकों को अपने ही अंदाज में हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया. हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनकर आने वाले अभिभावकों को इन स्टूडेंट्स ने रोका और उन्हें फूल देकर आगे से सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के लिए कहा. स्टूडेंट्स ने सभी ऐसे लोगों को बताया कि जिंदगी कितनी जरूरी है, आपके लिए भी और आपके परिवार के लिए भी. हेलमेट और सीट बेल्ट पहनें और अपना बचाव करें.
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. हरिओम त्रिवेदी, देवेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र यादव, आलोक चौधरी, पुष्पेद्र शर्मा आदि ने छात्रों के प्रयास की सराहना की.