Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Students should make their identity through art: Vice Chancellor…#agranews
आगरा

Agra News: Students should make their identity through art: Vice Chancellor…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चित्रकला प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट. विवि कुलपति ने कहा—”छात्र कला के माध्यम से बनाएं अपनी पहचान” कुलपति

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के ललित कला संस्थान में आयोजित क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज विधिवत समापन हुआ. राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी में 350 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिनमें से 112 कृतियों का चयन किया गया. इस प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति प्रो आशु रानी ने कहा कि आर्ट समाज के लिए थेरेपी का काम करता है और कहां के मुझे ही नहीं प्रत्येक इंसान को कला हमेशा पसंद आती है, सभी के अंदर कलाकार होता है बस उसको निखारने का काम यहां पर किया जा रहा है. कुलपति ने आगरा के सभी कलाकारों से आह्वान किया कि छात्र हित में सहयोग करें तथा ललित कला संस्थान के लिए एक वेबसाइट बनाकर विश्वस्तरीय मंच प्रदान करें. सभी संस्थानों को प्रदर्शित करता हुआ एक सुंदर स्कल्पचर भी बनाया जाए ऐसा उन्होंने कहा.

पिछले महीने गणित विभाग में गणितीय कंप्यूटिंग पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में चित्रकला के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले ललित कला संस्थान के छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र कुलपति महोदया द्वारा दिए गए.
कुलपति प्रोफ आशु रानी ने कहा कि कला और कलाकारों के बीच में बैठ कर मन को आत्मिक शांति प्राप्त होती है जो एक थेरेपी के रूप में कारगर सिद्ध हुई है.
प्रदर्शनी में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी आदि 8 जनपदों से कलाकारों ने प्रतिभाग किया. आज इस समापन अवसर पर कुलपति का स्वागत संयोजिका डॉ साधना सिंह द्वारा किया गया तथा वरिष्ठ कलाकार डॉ सरोज भार्गव द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया. ललित कला संस्थान के निदेशक प्रो संजय चौधरी जी ने संस्थान के द्वारा कुलपति को वीर नारी के ऊपर बनाई गई एक सुंदर पेंटिंग भेंट की.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार का स्वागत संस्थान के शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया. इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो संजीव कुमार, वरिष्ठ प्रो सुगम आनंद, प्रो लवकुश मिश्रा, प्रोफ बी डी शुक्ला, दिनेश मौर्या, प्रो यूएन शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, डॉ नीलम, प्रो वेद त्रिपाठी, प्रो अमिता शर्मा, डॉ अरविंद, डॉ मनोज कुमार, दीपक कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र कुमार सिंह, गणेश कुशवाह, कार्यक्रम संयोजिका डॉ ममता बंसल, डॉ अलका शर्मा उपस्थित रहे. संचालन पंडित देवाशीष गांगुली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ शार्दुल मिश्रा ने दिया.

आज सुबह के सत्र में सभी छात्र छात्राओं को बीच में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो बिंदु अवस्थी ने अपना डेमोंसट्रेशन दिया तथा सभी छात्रों को पोट्रेट बनाने की कला सिखाई. इस प्रकार आगरा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित इस कला प्रदर्शनी से अनेक छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए.

Related Articles

आगरा

Agra News: Holi colours were seen in Agra’s ISKCON temple with devotion to Lord Jagannath…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन मंदिर में उड़े होली के रंग, भगवान जगन्नाथ की...

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

error: Content is protected !!