आगरालीक्स ….आगरा में इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सबसर्मिबल बंद होंगी। जल निगम और नगर निगम को सबसर्मिबल और हैंडपंप बंद करने की भेजी गई सूचना।
आगरा मेट्रो के लिए आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, एसएन मेडिकल कॉलेज और जामा मस्जिद तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक बिछाई जाएगी। इसके लिए टनल बोरिंग मशीन से खुदाई की जाएगी। भूमिगत ट्रैक के लिए 60 से 62 फीट गहराई पर खुदाई की जाएगी, टनल का व्यास 6.6 मीटर होगा। जिन क्षेत्रों में टनल की खोदाई होगी वहां से सबसर्मिबल और हैंडपंप हटाए जाएंगे।
पानी का करा लें कनेक्शन
यूपीएमआरसी द्वारा आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, एसएन मेडिकल कॉलेज और जामा मस्जिद क्षेत्र में लगी सबसर्मिबल और हैंडपंप हटाए जाएंगे। यहां रह रहे लोगों ने जलकल विभाग से कनेक्शन लेना होगा। यूपीएमआरसी भी ट्रैक से 100 मीटर की दूरी पर सबसर्मिबल और हैंडपंप लगाकर देंगे।