Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Viral Video : Girl’s in black dress performing Yoga at Taj Mahal goes viral#agra
आगरालीक्स …आगरा में ताजमहल पर काले कपड़े पहनकर युवतियों ने योग करते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांच, वीडियो के लिए क्लिक करें।
ताजमहल पर किसी भी तरह के प्रचार पर प्रतिबंध है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहनकर वीडियो प्लेटफार्म पर वीडियो बनाया, इसमें एक युवती वीडियो बना रही है और चार युवतियां काले कपड़े पहनकर योग कर रहीं हैं।
30 सेकेंड का वीडियो
सोशल मीडिया पर 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कब बना यह पता नहीं चला, ताजमहल पर सीआईएसएफ के जवान और एएसआई के कर्मचारी तैनात रहते हैं। इसके बाद भी वीडियो बन गया, इससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी ताजमहल पर इसी तरह के वीडियो वायरल हुए हैं।