आगरालीक्स…आगरा में स्वाइन फ्लू का अलर्ट. प्रदेश में केस बढ़ने से बढ़ा संक्रमण का खतरा.
आगरा में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में स्वाइन फ्लू के केस मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है जिसके कारण ताजनगरी में इसका अलर्ट जारी किया गया है. आगरा में काफी संख्या में रोजाना देशी विदेशी पर्यटक आते हैं, इससे संक्रमण न बढ़े,जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है. एसएन में पर्यापत इलाज और जांच का इंतजाम किया जाएगा. संदिग्ध पर्यटकों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जाएगा.

आगरा में कोरोना से राहत मिली, डेंगू के केस भी कम हैं, मगर, अब स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में स्वाइन फ्लू के केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था की जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में 10 बेड का वार्ड बनाया जाए. इसकी समीक्षा भी की जाएगी.