Agra News: T20 World Cup final will be shown on big screens in hotels, restaurants and multiplexes including Agra Chaupathi..#agranews
आगरालीक्स…आगरा में टी20 विश्व कप फाइनल का क्रेज. आगरा चौपाटी सहित होटल्स, रेस्टारेंटस और मल्टीप्लैक्स में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा फाइनल…
अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को बारबोडस में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा. टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया हर मुकाबला जीती है. लीग स्टेज में कनाडा के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद हुआ था, बाकी सभी मैच टीम इंडिया ने शान से जीते हैं.
आगरा में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा फाइनल
आगरा में भी फाइनल मैच को लेकर क्रेज छाया हुआ है. आगरा के होटल्स और रेस्टोरेंट बड़ी स्क्रीन पर फाइनल मैच दिखाया जाएगा. इसके अलावा शहर के मल्टीप्लैक्स और आगरा चौपाटी पर भी लोग फाइनल मैच बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे.
10 साल बाद खेलेगी फाइनल
टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया खिताब की विजेता रही थी तो वहीं 2014 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी.