Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News : Taken loan of three lakhs in the name of wife only after marriage in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी के बाद ही पत्नी के नाम से ले लिया तीन लाख का लोन. समय पर नहीं चुकाई किस्त. बहु पर आने लगे नोटिस….पढ़ें खबर जो पहुंच गई पुलिस तक
आगरा में पति-पत्नी के बीच का ऐसा अजब मामला सामने आया है जो कि पुलिस तक पहुंच गया. आज रविवार को दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया तो पत्नी ने आरोप लगाए कि शादी के बाद ही उसके नाम से ससुरालियों ने तीन लाख का लोन ले लिया. समय पर किस्त नहीं चुकाई तो उसके पास नोटिस आ रहे हैं. पति भी लगातार झूठे वादे करता रहा. इससे परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक दंपत्ति के बीच का है. यहां रहने वाली युवती की शादी तीन साल पहले हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुर ने उसके नाम से तीन लाख रूपये का लोन ले लिया, जिसके गारंटर वे खुद बन गए. लोन में मिली रकम से मकान बनवा लिया और बहु से कहा कि किस्त वो जमा करते रहेंगे. लेकिन समय पर किस्त जमा नहीं की गईं तो उसके पास नोटिस आने लगे. पांच महीने से किस्त बंद है. हारकर युवती ने किस्त जमा करने के लिए एक नौकरी कर ली जिसके बाद पति और ससुरालिजन उसका उत्पीड़न करने लगे और घर से निकाल दिया.
बहू ने पति व ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. दोनों के बीच मामला सुलझाने के लिए आज परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया लेकिन यहां कोई बात नहीं बनी. पति ने लोन चुकाने का वादा तो किया लेकिन राइटिंग में नहीं दिया. पत्नी ने कहा कि पति उससे लगातार झूठ बोलता है जिसके चलते वह उस पर भरोसा नहीं कर सकती. काउंसर ने पति व ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं