आगरालीक्स…आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ टीचर्स ट्रेनिंग प्रोगाम, 176 टीचर्स ने लिया भाग. टीचर्स को लीडरशिप स्क्ल्सि के लिए टेक्नीक्स की दी जानकारी
गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम में आज अप्सा द्वारा भारती भवन पब्लिशंस एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के सहयोग से टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसका विषय Transforming Leadership Skills in 21st Century Teachers था। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रबन्धक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या मोनिका सिंह एवं उपप्रधानाचार्या रिंकू जैन तथा अतिथि वक्ता डॉ० गुरप्रीत सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन उच्चरित गायत्री मंत्र के साथ किया। गायत्री पब्लिक स्कूल की परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथि Dr. Gurpreet Singh को गायत्री शुभ नारियल देकर व उत्तरीय पहनाकर अभिषेक किया गया। इस Training Programme में Dr. Gurpreet Singh ने अध्यापकों की Leadership Skills का संवर्धन करने के लिए Techniques का विवरण दिया। उन्होंने Guided Medition के साथ अपने Session की शुरुआत करते हुए, energy excersies, stress busters को अपने कार्य में स्थान देना कितना महत्वपूर्ण है इसके बारे में चर्चा की।
सम्पूर्ण सेशन दिलचस्प रहा। इस Programme में APSA के 38 सदस्य विद्यालयों के 176 अध्यापकों ने भाग लिया। गायत्री पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका सिंह ने विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों का अभिवादन करते हुए कहा कि अध्यापक के नेतृत्व की क्षमता अन्ततः विद्यार्थी के समुचित विकास की आधार शिला है। अतः अध्यापकों का एक विधार्थी की भांति Learning Oriented होना उनकी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। गायत्री पब्लिक स्कूल की फाउण्डर प्रेसीडेन्ट राधा रानी शर्मा ने अप्सा के विभिन्न पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए, जीवन में उच्चतम आदर्शों का समावेश करने हेतु सभी अध्यापकों का आहवान किया। कार्यक्रम के समापन गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ. सुशील चन्द्र गुप्ता, डॉ गिरधर शर्मा, त्रिलोक सिंह राणा, विवेक डेनियल, अनिमेश दयाल, महावीर सिंह, मनीष गुप्ता, सुमित उपाध्याय, विनय गुप्ता, प्रदीप चाहर, भूप सिंह, प्रांजल शर्मा, डॉ० अविनाश, शिवांजल शर्मा, अंकित शर्मा, राजेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में आये सभी Dignitaries एवं Participating School को Certificate प्रदान किये गये। कार्यक्रम की व्यवस्था को उपप्रधानाचार्या रिंकू जैन, सेकेण्ड्री इंचार्ज गुंजन शर्मा एंव आकाश गुप्ता, प्राइमरी इंचार्ज वर्षा गुप्ता एवं प्रीप्राइमरी इचांर्ज आरती श्रीवास्तव ने सफलपूर्वक सम्पन्न किया।