आगरालीक्स…आगरा में आज गर्मी का दिखा असर. दिन में निकली तेज धूप, लेकिन देर शाम से चलने लगी हवाएं. जानिए कल कैसा रहने वाला है मौसम
आगरा में आज गर्मी का असर देखने को मिला. दोपहर में निकली तेज धूप के कारण लोगों को इस सीजन में पहली बार गर्मी का अच्छा खासा अहसास हुआ. हालांकि शाम होने के बाद हवाएं चलना श्ुारू हो गई जिससे एक बार फिर से लोगों को लगने लगा कि मौसम बदल सकता हे. मौसम विभाग ने पहले ही 4 अप्रैल को बारिश के आसार जताए हैं. ऐसे में आगरा में अभी मौसम का परिवर्तन होना जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आज निकली तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोती हुई है. दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान अभी भी 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.