मथुरालीक्स …Agra News : आगरा दिल्ली हाईवे पर थार ने ई रिक्शा को चपेट में लिया, हादसे में दो की मौत, दो घायल। ( Agra News : Thar hit E Rickshaw, Two died, Two injured#Agra )
मथुरा में आगरा दिल्ली हाईवे पर राधापुरम चौराहे के पास रहने वाले अयूब और राजिया का सब्जी का काम है। शुक्रवार सुबह आठ बजे ई रिक्शा से सब्जी लेने के लिए मंडी चौराहा जा रहा थे। फूल सिंह ई रिक्शा चला रहे थे और उसमें अयूब, रजिया सहित तीन लोग बैठे हुए थे।
थार ने ई रिक्शा को चपेट में लिया, दो की मौत
राधापुरम चौराहे के पास तेज स्पीड थार ने ई रिक्शा को चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में ई रिक्शा चालक फूल सिंह और सब्जी विक्रेता अयूब की मौते पर ही मौत हो गई। वहीं, रजिया सहित दो लोग घायल हो गए हैं। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
थार सवार दो लोग हिरासत में लिए
आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे, पुलिस ने थार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है।