आगरालीक्स…एक्सप्रेस वे पर कार में मिले दो करोड़ रुपये. हिसाब नहीं दे सका प्रॉपर्टी डीलर. अब आयकर टीम लेगी ये एक्शन
यमुना एक्सप्रेस वे पर 7 दिसंबर को चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी से मिले दो करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी डीलर नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं दे सका है. कोई हिसाब नहीं मिलने पर आयकर विभाग की टीम अब इन रुपयों को आईबीआई केखाते में जमा कराएगी.
यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर पुलिस और आबकारी टीम रात को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार नोएडा की तरफ से आ रही थी. पुलिस ने जब चेकिंग के लिए उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो डिक्की के अंदर बैंगों के अंदर नोट भरे मिले. टीम भी नोटों को देखकर चौंक गई. कार सवार ने खुद को अश्वनी निवासी गोरखपुर बताया. चेकिंग टीम ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी तो मौके पर आगरा की आयकर टीम पहुंची. नोटों की गिनती की गई तो पूरी दो करोड़ रुपये निकली. पूछताछ में कार सवार ने बताया कि वह गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है. यह पैसा उसने इसी व्यवसाय से कमाया है और पैसा रखने के लिए घर जा रहा था. हालांकि वह धनराशि से संबंधित साक्ष्य मौके पर पेश नहीं कर सका.
आयकर विभाग की टीम ने उसे पर्याप्त समय दिया और नोटिस भी भेजा लेकिन इसके बावजूद वह रकम के बारे में कोई हिसाब नहीं दे सका. इस कारण बरामद रकम आरबीआई के खाते में जमा कराया जाएगा.