आगरालीक्स…आगरा में मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म तप कल्याणक महोत्सव. श्रीजी की रथयात्रा निकली…
नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आगरा नगर के इतिहास में पहली बार संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं एवं बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया जी के सानिध्य में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री भगवान आदिनाथ का जन्म-तप कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें श्रीजी की रथयात्रा का शुभारंभ आगरा नगर के एडीजे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रथयात्रा नॉर्थ ईदगाह जैन मंदिर से प्रारंभ होकर ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड, छीपीटोला चौराहे,कलेक्ट्री चौराहा,ढाकरान चौराहा बैंक कॉलोनी होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची।
रथ यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के साथ दो जैन पंचरंगा जैन ध्वज पाँच राजकुमार घोड़े एवं अनेक झांकियां शामिल थी। जिसमें भगवान आदिनाथ के जन्म और तप कल्याण को सचित्र दिखाया भक्तों ने इन चित्रों की अनुमोदना कर दर्शन किए रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मिलन बैंड की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा का जगह-जगह समस्त जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया| इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था| इस रथयात्रा की व्यवस्था आगरा के युवा मंडल द्वारा संभाली गई| रथ यात्रा मंदिर पहुंचने पर बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया जी के कुशल निर्देशन में सौभाग्यशाली भक्तों ने अतिशयकारी भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का स्वर्ण से कलशों से महामस्तकाभिषेक की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की। साय:काल भक्तों द्वारा तीर्थंकर बालक आदिकुमार का पालना झूलाना गया एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष राजेश सेठी,महामंत्री अशोक जैन,आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, मनोज जैन,राकेश जैन,निर्मल मौठया,कोषाध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन, दीपक जैन,प्रवीन जैन मधुष जैन, मुकेश जैन,अशोक जैन लुहारिया, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,ऋषभ जैन,सौरभ जैन,रजनी जैन, सुनंदा जैन,अंजली जैन,नीलिमा जैन,सुनीता जैन,ममता जैन, अर्चना जैन,समस्त आगरा सकल दिगबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|