आगरालीक्स…आगरा में ईदगाह पर पुल से उतरते ही बस के ब्रेक हुए फेल. ड्राइवर के उड़ गए होश लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए यहां इस तरह टाला हादसा….
आगरा में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. ईदगाह डिपो की एक बस के पुल से उतरे ही ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से बस के ड्राइवर के हाथ—पांव फूल गए उसने बस को एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड के फुटपाथ पर ले गया जिससे टकराने के बाद बस बंद हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
हादसा सुबह करीब 11 बजे का है. आगरा से जयपुर के बीच चलने वाली ईदगाह डिपो की बस डिपो से चलकर रेलवे पुल से उतर ही रही थी कि अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए. घबराए चालक ने बस को सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड पर फुटपाथ पर घुसेड़ दिया. हालांकि इससे यहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है लेकिन हादसा टल गया. सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.