आगरालीक्स…आगरा किला में गूंज रही शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा. अभिनेता विक्की कौशल, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम भी पहुंचे.किले के बाहर ढोल नगाड़े बजा रहे कलाकार…
आगरा किला में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंज रही है. किले के बाहर जहां महाराष्ट्र से आए कलाकार ढोल नगाड़े बजाकर उत्साह दिखा रहे हैं तो वहीं अंदर दीवाने आम में कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है. पूरा किला आज छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है.इस कार्यक्रममें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और छावा फिल्म स्टारर अभिनेता विक्की कौशल भी पहुंचे हैं. आयोजन आनलाइन भी हो रहा है जिसे लाखों लोग देख रहे हैं.