Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: The car driver was awake all night at the wedding, trampled school children in the morning…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: The car driver was awake all night at the wedding, trampled school children in the morning…#agranews

आगरालीक्स…शादी में रातभर जागे हैं तो प्लीज गाड़ी ड्राइव न करें. आज आगरा में जिन तीन स्कूली बच्चों की मौत हुई है उसका बड़ा कारण यही है…

आगरा में आज जो एक्सीडेंट हुआ है, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. 7 बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन तेज रफ्तार कार ने ऐसी टक्कर मारी कि तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हैं. इस हादसे के पीछे जो वजह सबसे बड़ी सामने आई हैं वो है नींद की झपकी. गाजियाबाद से आई इस तेज रफ्तार कार को जो व्यक्ति चला रहा था वह रातभर शादी में जागा हुआ था और सुबह ही अपने दोस्त की कार लेकर आगरा के बाह के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ निकला था.

हादसे के बाद कार सवार तीन लोग तो मौके से भाग निकले लेकिन लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. कार चालक का नाम आकाश है जो कि बाह तहसील का रहने वाला बताया गया है. कार में जो इसके दोस्त थे वो भी बाह के ही रहने वाले हैं. बताया जाता है कि 10 मई को आकाश की साली की शादी थी और रातभर शादी में इन सभी ने एंज्वॉय किया था. ऐसे में ये लोग रातभर जागे हुए थे लेकिन सुबह तड़के आकाश अपने तीन दोस्तों के साथ अपने ही एक दोस्त की कार लेकर आगरा के लिए वहां से निकल आया. लेकिन यहां पर झपकी आने के बाद कान अंनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों को उसने रौंद दिया.

दो बच्चे सगे भाई—बहन, बाकी सब चचेरे
घटना सुबह सात बजे की है. 7 बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूली बस का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार नेक्सर कार बेकाबू होते हुए इन बच्चों को रौंदते हुए निकल गई. 6 बच्चे कार की चपेट में आ गए और टक्कर लगने के बाद दूर सड़क पर जा गिरे. कार भी आगे एक बोर्ड से टकराकर रुक गई. हादसे में घायल बच्चों को शांति मांगलिक और एसआर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तीन बच्चों 12 साल के आर्यन, 9 साल की प्रज्ञा और दीप्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इनमें दीप्ति और आर्यन सगे भाई बहन थे. जबकि प्रज्ञा उसके चाचा की बेटी थी. तीन बच्चे जो घायल हुए हैं उनके नाम गुंजन, नमन और लावण्या है. सभी बच्चे आपस में रिलेटिव भी हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested KS Rana, former professor of Agra College and owner of Krishna College, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और कृष्णा कॉलेज के मालिक केएस राणा...

आगरा

Agra News: Holi colours were seen in Agra’s ISKCON temple with devotion to Lord Jagannath…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन मंदिर में उड़े होली के रंग, भगवान जगन्नाथ की...

बिगलीक्स

Photo News: Shrimankameshwar Nath played Holi of Masaan with devotees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ ने भक्तों संग खेली मसान की होली,...

बिगलीक्स

Agra News : ADA enforcement officer lodge FIR against Bhartiya Janta Yuva Morcha Mahanagr President & 50 others#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भारतीय जनता युवा...

error: Content is protected !!