आगरालीक्स…आगरा में विवि के स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं टलीं. अब 17 अगस्त को नहीं होंगी परीक्षाएं, जानिए इस दिन होने वाली परीक्षा की नई तिथि
17 अगस्त को होने जा रही आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के स्नातक द्वितीय वर्ष के सेमेस्टर की परीक्षाएं अब टाल दी गई हैं. इस दिन की परीक्षा अब 12 सितंबर को कराने का निर्णय विवि प्रशासन द्वारा लिया गया है. इसके पीछे वजह स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म न भरा जाना है. विवि के परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को पहली पाली में संगीत विषय के हिस्ट्री आफ इंडियन म्यूजिक और दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान विषय के थर्मल फिजिक्स एंड सेमी कंडक्टर डिवासेज प्रश्नपत्र की परीक्षाएं होती थीं. लेकिन संबंधित छात्र-छात्राओं के फार्म नहीं भरे जा सके हैं. इस संबंध में परीक्षा को टालने की मांग की गई है, इस वजह से एक दिन की परीक्षा टाल दी गई है. अब 20 अगस्त से परीक्षाएं विधिवत रूप से होंगी.