आगरालीक्स…साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर नए साल में पहली बड़ी फिल्म होगी, लेकिन पुष्पा भी झुकेगा नहीं, आगरा में फिर रिलीज होगी पुष्पा—2
आगरा में फिल्मों के शौकीन अब साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को एक साथ आगरा के सात सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह नए साल की पहली बड़ी फिल्म है और धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग की जा रही है। इस बीच अल्लू अर्जुन के फैंस और पुष्पा—2 लवर्स के लिए गुड न्यूज है। जनवरी में ही पुष्पा—2 का रीलोडेड वर्जन भी सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा—2 ने 32 दिनों में 1831 करोड़ रूपये का पहाड़ खड़ा कर दिया है। यह फिल्म का वल्र्डवाइड कलेक्शन है। कमाई के मामले में ये अब तक बाहुबली—2, केजीएफ—2, पठान और गदर—2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड चुकी है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर आमिर खान की फिल्म दंगल है। अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई थम नहीं रही है।
इस बीच साउथ के एक और सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह नए साल की पहली बड़ी फिल्म होगी। इस बीच पुष्पा—2 के मेकर्स ने इस फिल्म के सामने भी तगड़ी कमाई करने का जुगाड़ निकाल लिया है।
पुष्पा टू का रीलोडेट वर्जन भी इसी माह जनवरी में ही सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। यानि 20 मिनट की नई फुटेज देखने को मिलेगी। नए पोस्टर से अंदाजा ही लगाया जा सकता है। संभव है कि नई फिल्म में जापान वाले किस्सों के सीन हों। फिल्म की हाइप बताती है कि नई फुटेज भी कामयाब हो सकती है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पुष्पा—2 का रीलोडेड वर्जन आगरा में कितने सिनेमाघरों में रिलीज होगा। जबकि रामचरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सर्व सिनेमा, श्री टॉकीज, मेहर टॉकीज, गोल्ड सिनेमा, संजय टॉकीज, पन्ना पैलेस और राजीव सिनेमा में रिलीज होगा। इस फिल्म के लिए भी जबरदस्त एडवांस बुकिंग की जा रही है। वहीं कयास यह लगाए जा रहे हैं कि पुष्पा—2 का रीलोडेड वर्जन सर्व सिनेमा और गोल्ड सिनेमा में रिलीज हो सकता है।