आगरालीक्स…आगरा के फुटपाथ अवैध कब्जे हो रखे हैं. कई जगह अवैध रूप से चलाई जा रही है पार्किंग…व्यापारियों ने प्रशासन के सामने रखी समस्याएं
आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. डीएम की अनुपस्थिति में यह बैठक एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह और एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में की गई. बैठक में अन्य व्यापारिक समस्यायों पर चर्चा के बाद फेम द्वारा आगरा के फुटपाथों पर अवैध कब्जों के कारण व्यापार में आ रही बाधाओं की ओर प्रशाशन का ध्यान आकर्षित किया.
फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने बताया कि मार्च माह से एम जी रोड पर मेट्रो का काम शुरू होने के बाद आगरा की लाइफ लाइन पर विभिन्न प्रतिष्ठानों ने फुटपाथ को अपने प्रतिष्ठान का हिस्सा बना लिया है. कहीं भी पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ नहीं छोड़ा है. फेम के ब्रजेश पंडित ने कहा कि फुटपाथों पर जगह जगह पार्किंग माफिया ने भी कब्जा कर अवैध पार्किंग चला कर अवैध वसूली का अड्डे बना लिए हैं. प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर एमजी रोड के फुटपाथों पर से अवैध कब्जों को हटाने की मांग रखी है. बैठक में आगरा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया.