आगरालीक्स…ताजमहल में फिर पर्यटक पर बंदर ने बोला हमला. पीट का काट खाया. बंदरों की समस्या गंभीर. हाईकोर्ट ने भी जताई है चिंता, नहीं होता समस्या का समाधान
ताजमहल विश्व प्रसिद्ध है. इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए देश और विदेश के कोने-कोने से पर्यटक हर रोज आगरा पहुंचते हैं, लेकिन कभी-कभी पर्यटकों को यहां व्याप्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसी ही समस्याएं हैं यहां के बंदर. बंदर अक्सर पर्यटकों पर हमला करते रहते हैं और कई बार पर्यटकों को काट खाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं. आज रविवार को भी एक पर्यटक पर बंदरों ने हमला बोल दिया और उसे पीठ पर काट खाया. इससे वहंा मौजूद अन्य पर्यटक भयभीत हो गए. पर्यटक का नाम शाहीन रशीद बताया गया है. वह तमिलनाडु के नीलगिरि के रहने वाले हैं और आज रविवार को ताजमहल देखने के लिए आए थे. सुबह करीब 10 बजे सेंट्रल टैंक के पास बंदरों ने उन्हें घेर लिया और एक बंदर ने उन पर हमला बोल दिया और पीठ पर खा लिया. सीआईएसएफ के जवानों ने बंदरों को वहां से भगाया और पर्यटक को जिला अस्पताल भिजवाया.
हाईकोर्ट ने भी जताई है चिंता, एक महीने पहले भेजा था पत्र
ताजमहल में बंदरों की समस्या कोई नई नहीं है. इससे पहले भी कई बार पर्यटकों पर बंदरों के हमला करने के मामले सामने आ चुके हैं. बंदरों की समस्या का समाधान के लिए आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव केसी जैन व प्रशांत जैन ने इलाहाबाद हाईर्कोअ में याचिका भी दायर कर रखी है. इस मामले में 17 अगस्त को सुनवाई में हाईकोर्ट ने समस्या का समाधान न होने पर नाराजगी भी जताई थी. इस मामले में अब 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. वहीं एक महीने पहले ही ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिस वाजपेयी ने नगर निगम को एक पत्र भेजा था. उस समय दो तीन पर्यटकों को बंदरों ने काट खाया था.