Agra News: The night temperature has started decreasing in Agra, Feeling cold at night and in the morning…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रात का तापमान घटने लगा है. रात को और सुबह सर्दी महसूस हो रही है. जानें आज कितना रहा तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में रात का तापमान अब घटने लगा है, इससे सर्दी का अहसास हो रहा है. देर रात और सुबह—सुबह हल्की सर्दी महसूस होती है. हालांकि दिन में अभी भी धूप निकल रही है, लेकिन ये धूप अब परेशान करने वाली नहीं है. इसका असर तापमान पर भी देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा है. अभी तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा था लेकिन आज न्यूनतम तापमान सामान्य रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में मौसम इसी तरह का रहेगा. न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी और गिरावट आ सकती है. हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होगा.