DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Agra News: The oldest “Phool-Dol Fair” took place with great pomp in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धूमधाम से निकला प्राचीनतम “फूल – डोल मेला”. भगवान श्रीकृष्ण, दाऊजी के साथ घोड़ी पर सवार होकर निकले…
आगरा में होली पर आयोजित होने वाला प्राचीनतम “फूल – डोल मेला” का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से फुलट्टी बाजार क्षेत्र में आयोजित किया गया। सायं 5 बजे बैंड-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण – बलदाऊ जी के स्वरूपों को घोड़े पर बैठाकर फुलट्टी चौराहे , गुड़ की मंडी , सिंधी बाजार, फुव्वारा , सेब का बाजार होते हुए फुलट्टी चौराहे स्थित देवी जी के मंदिर क्षेत्र में भ्रमण कर फूल और गुलाल की होली खेल कर डोला निकाला गया इस दौरान पूरे मार्ग पर जगह जगह लोगों ने डोले पर फूल वर्षा कर स्वागत कर होली की बधाई दी ।
इस दौरान मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र शर्मा , यादराम शर्मा , विशन शर्मा , राम टंडन , शिरोमणि सिंह , भारत भूषण गप्पी, राकेश भटनागर , त्रिलोक शर्मा , प्रमोद गौतम , विनोद गुप्ता , सनी शर्मा , अपूर्व शर्मा , रामू कप्तान , अनीश शर्मा , अंकित शर्मा , शिवम वर्मा , विपुल शर्मा , बॉबी, विवेक पाराशर , विनीत वर्मा , भोले वर्मा , हिमांशु आदि मौजूद रहे ।