Agra News: Rajrajeshwar Sahastrabahu Janmotsav procession started with grandeur in
Agra News: The procession of Maharaja Agrasen took place in Agra with the procession of 18 princes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 18 राजकुमारों के डोले संग निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा. जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत, विजेता प्रतिभागियों व अग्रमाता-पिता का हुआ सम्मान
अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ श्रीदुर्गा मां डिफेन्स एस्टेट से महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया गया। बैंठबाजों के साथ शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति जी की सवारी, राधा-कृष्ण की झांकी के पीछे था 18 राजकुमारों व 18 नागकन्यों का डोला। अंत में महाराजा अग्रसेन जी की सवारी के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के रूप में रथ पर विराजमान थे राकेश व उर्मिला जिन्दल।
अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में शोभायात्रा का समापन के उपरान्त मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल, खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग, डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल संरक्षक वासुदेव प्रसाद मित्तल, मार्गदर्शक भगवानदास बंसल, अध्यक्ष मोहनलाल बंसल ने दीप जलाकर किया। अग्र माता के रूप में दुर्गाप्रसाद व उमा अग्रवाल का शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। युवा मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के पवन कुमार गोयल, राकेश गोयल, विनोद कुमार सिंघल, दिनेश अग्रवाल, संजय सिंघल, संदीप मित्तल, पवन बंसल, मुकेश मित्तल, पराग सिंघलसतीश गर्ग, राकेश मंगल, विकास गोयल, किशोर गोयल, दीपक अग्रवाल, उमेश बंसल आदि मौजूद थे।