आगरालीक्स…आगरा में श्री सिद्ध गुरु ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के 55वें वार्षिक उत्सव पर निकली शोभायात्रा. हजारों की संख्या में भक्तों ने लगाए जयकारे..शोभायात्रा के बाद भव्य भंडारा हुआ. शाम को निकली तीन दूल्हों की बारात…
श्री सिद्ध गुरु ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के 55वें वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई. इसका शुभारंभ डॉ. शंकर नाथ योगी ने किया. शोभायात्रा शाहगंज के मुख्य बाजारों से होती हुई मदिर परिसर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ भक्तो में बहुत उत्साह दिखाई दिया. मीठे शरबत की प्याऊ, बाजारों में बड़े बड़े कूलर बाजार कमेटियों की ओर से लगाए गए थे. हजारों की संख्या में भक्तगण गुरुजी का जयकारा लगाते नजर आए. पुष्पवर्षा आदि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा के बाद भव्य भंडारा हुआ, शाम को 3 दुल्हों की बारात श्री कृष्ण गौशाला से आरंभ हुई. इसका संचालन पूज्य सिंधी पंचायत और सिंधी युवा मंच शाहगंज के पदाधिकारियों ने किया.
बारात का स्वागत श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति ने किया. 3 जोड़ों का विवाह विधि विधान से श्री सोमनाथ धाम पर हुआ. तीनों जोड़ों को गुरु जी ने आशीर्वाद प्रदान किया. तीनों जोड़ों को गृहस्थ जीवन का सामान उपहार स्वरूप दिया गया. विवाह उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें परमानंद प्यासी, पिंटू भगत, राधा दीदी, बब्बी भाई, सुशील, सागर, राहुल आदि ने समा बांध दिया. योगी जहाज नाथ,योगी रूद्र नाथ चन्द्रप्रकाश सोनी, हेमंत भोजवानी, जय प्रकाश धर्माणी, भरत मंगलानी घनश्याम खियानी, लालचंद मोटवानी, नरेश लखवानी, सुंदर चेतवानी, टीकम लालवानी, भोजराज तुलजाराम,पंडित भूपेंद्र शर्मा, राजेश धनकनी, जगदीश तोरानी, लक्ष्मण, चंद्रप्रकाश, विनोद कलवानी, ठाकुर अवतानी, लक्ष्मण भावनानी, कन्हैया सोनी, श्याम मुलानी जीतू, सचिन, गुलशन, विक्की बाबा, हितेश आकाश, ओम प्रकाश इल्ली, संजीव आनंद, राहुल सोनी, मनोज नोतनानी, पुरुषोत्तम सोनी, सौरभ, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे. संचालन कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी ने किया.
राहगीरों को बांटा गया शरबत
श्री राजगुरु सिद्व ठाकुरनाथ योगेश्वर जी के 55 वें वार्षिकोत्सव पर आज खेरिया मोड़ सराय ख्वाजा पर ठंडे मीठे शर्बत की छबिल् लगाई गयी. बाबा ठाकुरनाथ जी की मूर्ति पर हासा राम खेमानी, गंगा राम चंदानी ने पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुरूआत की, अजय नोतनानी ने आरती कर सभी को शुभकामनाएं दी. सुबह से ही लाल हरे मीठे शरबत एवं मैंगो शेक से हजारों राहगीरों की तपती धूप मे सेवा की गयी.