आगरालीक्स…आगरा मेंराजा मंडी से गोकुलपुरा की जाने वाला रास्ता भी दो दिन से बंद। पानी की लाइन सही करने के लिए खुदाई से सड़क बंद। लोग परेशान…
प्लास्टिक की लाइन खराब पड़ी है कई दिनसे
गोकुपुरा क्षेत्र में पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। इस क्षेत्र में दो पानी की लाइने हैं, जिसमें एक लोहे की और एक प्लास्टिक की। दोनों लाइनों से पानी आता था लेकिन कुछ समय से प्लास्टिक की लाइन में पानी नहीं आ रहा है।
6 फीट गहरा गड्ढा खोदे जाने से बंद है रास्ता
जल निगम द्वारा अब इस प्लास्टिक की पाइप लाइन को सही कराने का काम किया जा रहा, जिसकी वजह से राजा मंडी से गोकुलपुरा की ओर जाने वाले रास्ते को करीब छह फीट गहरा खोद दिया है।
आने-जाने को गलियों का सहारा
रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने के लिए गलियों का अथवा गोकुपुरा पुलिस चौकी अथवा आगरा कालेज के सामने से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
सेंटजोंस से लोहामंडी का रास्ता दोपहर तक खुला रहा
सेंटजोंस-लोहामंडी रास्ता दोपहर तक खुला रहा
सेंटजोंस कॉलेज से लोहामंडी की ओर जाने वाला रास्ता आज से सीवर लाइन डालने के लिए 15 दिन के लिए आज से बंद किया जाना था। लेकिन दोपहर तक रास्ता बंद नहीं हुआ था और वाहनों का आवागमन सामान्य रहा।