आगरालीक्स…ताजमहोत्सव में धरोहार फैशन शो में दिखेंगी गंगा की पावनता और कुम्भ की विराटता. भारतीय हस्तकला और फैशन की अमूल्य विरासत के बिखरेंगे रंग
वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम द्वारा ताज महोत्सव 2025 के अंतर्गत “धरोहर – भारतीय हस्तकला और फैशन की अमूल्य विरासत” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक हस्तकला और फैशन को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना था। जिसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। उद्देश्य भारतीय हस्तकला और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। ‘धरोहर’ कार्यक्रम ने भारतीय परंपरा और आधुनिकता के संगम को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी वर्ड डिजायनिंग फोरम के निदेशक अंकुश अनामी ने सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। बताया कि “धरोहर” कार्यक्रम में पूरे भारत से 50 से अधिक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनरों और मॉडलों भाग ले रहे हैं। जो विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक और पारंपरिक परिधानों को नए अंदाज में प्रस्तुत करेंगे। इस भव्य फैशन शो में गंगा थीम के साथ शो की शुरुआत की जाएगी और कुंभ थीम के साथ शो का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम में कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना के पारंपरिक वस्त्रों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य अतिथि एस.पी. सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री) होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शेखर दीक्षित, सृष्टि कुलश्रेष्ठ, तान्या रावत, गौरी चौधरी, सत्यम, खुशी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथिगण की उपस्थिति रहेगी
एम. अरुणमोझी, IAS (VC ADA), ऋतु सुहास, IAS, मुकेश कुमार मेश्राम, IAS, शैलेन्द्र कुमार सिंह, IAS, अखिलेश मिश्रा, IAS, अरविंद मल्लप्पा बंगारी, IAS, नरेन्द्र कुमार IPS