Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News: The son had murdered his father to implicate the neighbours…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मर्डर का सनसनीखेज खुलासा. पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटे ने ही की थी पिता की हत्या…पुलिस भी हो गई हैरान
अक्टूबर महीने में आगरा के थाना खेड़ा राठौर में किसान लाल सिंह को कुल्हाड़ी सिर में मारकर घायल कर दिया गया था. अस्प्ताल में उपचार के बाद किसान की मौत हो गई. मृतक की पतनी ने रंजिश के आरोप में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अब जांच में जो सामने आया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. किसान की हत्या उसके ही बेटे ने की थी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया है.
घटना 15 अक्टूबर की है. गांव में बाजरा की फसल की रखवाली के लिए सो रहे गांव मझटीला के किसान लाल सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था. 26 अक्टूबर को किसान की मौत हो गई थी. पत्नी भूरी देवी ने इस मामले में पुरानी रंजिश में बिरखेपुरा के रामज्ञान, गोरेलाल, गोरेलाल के बेटे प्रदीप, प्रथमपुरा के पवन को नामजद कराया था. डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने एसीपी गौरव सिंह के नेतृत्व में अब इस वारदात के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ एसओसी और सर्विलांस को लगाया था.
पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद मृतक के ही बेटे सुभाष को अरेसट किया. पूछताछ में बेटे सुभाष ने बताया कि 29 अगस्त को बिरखेपुरा के सर्वेश, प्रदीप, प्रथमपुरा के रामज्ञान, पवन ने उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की थी. उसकी पत्नी रीना देवी को भी बेरहमी से पीटा था. पुलिस ने रीना देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. आरोपियेां को जेल भिजवाने के लिए 15 अक्टूबर की रात खेत पर सो रहे पिता को कुल्हाड़ी मार दी थी. पुलिस ने बताया कि सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.