आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ दिन पहले ही हुई थी यहां मरम्मत…
शनिवार सुबह ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिर गया. कुछ समय पहले ही यहां मरम्मत का काम हुआ था. आज जब पत्थर गिरा तब गनीमत रही कि कोई पर्यटक यहां मौजूद नहीं था. लाल पत्थर टूट कर गिरने से इसके नीचे लगी ककइयां ईंटें दिखनी लगीं और पत्थर का मलबा गेट के पास ही फैल गया. अधिकारियों का कहना है कि इसकी मरम्मत करा दी जाएगी. मरम्मत कार्य लगातार चलता भी रहता हे.
बरसात में भी हुआ नुकसान
ताजमहल विश्वदाय स्मारक है और इसकी संरक्षा का ध्यान भी लगातार रखा जाता है लेकिन इस बार हुई भयंकर बरसात के बाद ताजमहल में कई नुकसान हुए. मुख्य गुंबद से मुख्य कब्रों पर पानी की बूंदें टपकने के बाद यहां पौधा निकल आया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.