Agra news: The students of MD Jain College took out the tricolor journey, made the map of India from the human chain, made aware
आगरालीक्स…. आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।
मानव श्रृंखला से बनाया भारत का नक्शा
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने किया। विद्यालय के ग्राउंड पर एक मानव श्रृंखला द्वारा भारत का नक्शा बनाया गया, जिसमें सभी छात्रों के हाथों में तिरंगा था जो बहुत मनमोहक लग रहा था।
लोगों को किया जागरूक
रैली के दौरान स्वयं सेवकों ने “हर घर तिरंगा, अभियान के अंतर्गत भारत के नक्शे पर मानव श्रृंखला बनाकर छात्रों को शिक्षकों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर लगाने के लिए जागरूक किया।
इन्होंने किया सहयोग
कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन एवं रतन सेन जैन ने किया कार्यक्रम में वंश अनीश कर्दम आयुष पाल अभिषेक शुक्ला आदि स्वयंसेवकों ने अपना विशेष योगदान दिया