Agra News: The temperature has decreased in Agra amid heatwave alert. Decrease in day and night temperatures…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हीटवेव अलर्ट के बीच तापमान घटा है. दिन और रात के तापमान में आई कमी लेकिन मौसम विभाग ने दो दिन बाद का पूर्वानुमान किया जारी
आगरा में मौसम विभाग की ओर से हीटवेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने लोगों को गर्मी से सतर्क रहने के लिए आवश्यक गाइडलाइंस भी जारी कर दी है लेकिन इन सबके बीच पिछले दो दिन से तापमान में कमी आई है. दिन और रात का तापमान कम हुआ है.
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है तो वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और आगरा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/04/24) 37.0
Departure from Normal(oC) 1.3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/04/24) 18.2
Departure from Normal(oC) -0.6