आगरालीक्स…आगरा के लोगों के साथ हादसा. मेले में दर्शन करने गए लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी. दो की मौत. कई घायल
आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र के लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. इसमें दो की मौत् हो गई है. इनके एक 14 साल का बच्चा है. हादसे में कई घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. ये सभी लोग राजस्थान के बाड़ी में लगे विशनगिरी बाबा मेले में दर्शन के लिए गए थे.
जगनेर थाना क्षेत्र के गांव सिंगायच के कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के बाड़ी क्षेत्र में लगे विशनगिरी बाबा मेले में दर्शन के लिए गए थे. गांव गडरपुरा के पास इनकी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसमें दो की मौत हो गई. आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों के नाम 50 साल के वीरेंद्र और 14 साल का बच्चा हेमंत पुत्र महेंद्र हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.