आगरालीक्स…आगरा में सेल्फी लेते समय युवक यमुना में डूबा. 22 घंटे बाद मिला शव. पिता इस समय अस्पताल में, मां और छोटे भाई की पहले ही हो चुकी है मौत. बड़ा भाई आंखों से कमजोर
आगरा के बटेश्वर में हाल ही में कई युवकों की यमुना में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं, लेकिन इसके बाद भी यह क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जन्माष्टमी वाले दिन भी एक युवक सेल्फी लेते समय यमुना में डूब गया. वह अपने पांच दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आया था. आज 22 घंटे बाद गोताखोरों ने उसका शव छह किलोमीटर दूर से बरामद किया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
ताजगंज के हरजूपुरा में आकाश उर्फ अक्कू जैन रहता था. सोमवार शाम को वह अपने दोस्तों पवन, राहुल, वरुण और निखिल के साथ बटेश्वर घूमने के लिए आया था. यहां सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ गया जिससे आकाश यमुना में बह गया. उसे बचाने के प्रयास में पवन और राहुल भी डूबने से बच गए. घटना के बाद डर के कारण वरुण और निखिल वहां से भाग गए. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. आज 22 घंटे बाद आकाश का शव छह किलोमीटर दूर से बरामद किया गया है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और उसे ले गए.
पिता अस्पताल में, मां और छोटे भाई की हो चुकी है मौत, बड़े भाई की आंखें कमजोर
आकाश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. आकाश जयपुर के एक होटल में शेफ की जॉब करता था और परिवार का खर्चा अधिकतर वह ही उठाता था. उसके पिता मनोज जैन इस समय आगरा के एक निजी अस्प्ताल में भर्ती हैं. आकाश की मां ममता का दो साल पहले निधन हो गया है. छोटे भाई अमन की भी चार साल पहले मौत हो गई थी. परिवार में आकाश का बड़ा भाई अभिषेक है लेकिन उसे आंखों से कम दिखता है. आकाश की मौत से हर कोई गमगीन है.