Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: The winners of the Annual Athletic Meet 2024 of St. John’s College, Agra were awarded…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ एनुअल एथलेटिक मीट 2024. 100 मी. से लेकर 1500 मी. तक की हुई दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक और गोला फेंक में भी खिलाड़ियों ने दिखाया जोश…ये बने विजेता
आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में वार्षिक एथलेटिकह मीट 2024 का आयोजन किया गया. कॉलेज के पूर्व छात्र राणा रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जो कि महाविद्यालय के 1951 के छात्र थे. उन्होंने संबोधन में वर्तमान छात्रों से अपने संस्मरण साझा किये, साथ ही विद्यार्थियों के खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की. कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुनील चौधरी की उपस्थिति रही. सुनील चौधरी कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं एवं प्रो-कबड्डी मैं पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियो से कहा कि वह खेल के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें.
मुख्य परिणाम विजेता
100 मी दौड़ – पुरुष – ओमकार वर्मा
100 मी दौड़ – महिला – भावना चौहान
200 मी दौड़ – पुरुष – दीपक चाहर
200 मी दौड़ – महिला – विशाखा देवी
400 मी दौड़ – पुरुष – दीपक चाहर
400 मी दौड़ – महिला – ज्योति उपाध्याय
100 मी बाधा दौड़ – पुरुष – आशीष यादव
100 मी बाधा दौड़ – महिला – भावना चौहान
800 मी दौड़ – पुरुष –
1500 मी दौड़ – पुरुष – विष्णु
ऊँची कूद – पुरुष – कार्तिकेय यादव
ऊँची कूद – महिला – नौरीन जोसेफ
लंबी कूद – पुरुष – ओमकार वर्मा
लंबी कूद – महिला – भावना चौहान
भाला फेंक – पुरुष – आशीष यादव
भाला फेंक – महिला – सुजाता सिंह
गोला फेंक – पुरुष – नितिन कुमार
गोला फेंक – महिला – भावना चौहान
4×100 रिले – पुरुष – शिक्षा संकाय
4×100 रिले – महिला – विज्ञान संकाय
समापन में मुख्य अतिथी डॉ शशि सिंह थी. एथलीट मीट को सफल बनाने में प्रो राजीव फिलिप, प्रो वंदना पाटनकर, प्रो संजय जैन, प्रो दिनेश लाल, डॉ अमृता, डॉ जॉन अभिषेक, डॉ रामकुमार, डॉ बॉब गार्डनर, डॉ आयशा बेगम, डॉ रचिता शर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा.