Agra News: Theatrical presentations of Mahabharata, Ramayana and patriotism enthralled the audience at Surasadan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में महाभारत, रामायण और देशभक्ति की नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा. वनबंधु परिषद के वार्षिकोत्सव में सनातन संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी
वनबन्ध परिषद् आगरा चैप्टर का वार्षिक उत्सव आज सूरसदन में रंगारंग नाट्य परिस्थितियों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें आगरा के प्रमुख महाविद्यालयों ने देशभक्ति एवं सनातन संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियां सदन में दी। नाट्य प्रस्तुतियों में कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को सभागार में करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया। मुख्य अथिति के रूप में डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की कुलपति प्रो आशु रानी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में वनवन्धु परिषद आगरा चैप्टर के कार्यों की प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय की MSW के छात्रों से इस कार्य में जुड़ने का भी आग्रह किया ।
वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से आगरा के महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुति से सजी भगवान श्री राम, श्री कृष्ण व देश भक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। चैप्टर सचिव राजेश वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपस्थितजन को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे उदार हृदय से अभावग्रस्त वनवासी भाइयों की करुण पुकार सुनें तथा अपने अथवा अपने पाल्यों के जन्मदिन व अन्य मांगलिक अवसर पर 30,000 रूपये सहयोग राशि के रूप में देकर एक विद्यालय एक वर्ष के लिए गोद लें। और वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर जिन लोगों ने अपने स्वेच्छानुसार स्कूल का दान दिया या दान देने को कहा उन सभी का हृदय से धन्यवाद दिया।
वार्षिक उत्सव में संस्था के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष डा आरपी मंगल, अध्यक्ष रामरतन मित्तल कोषाध्यक्ष दीपक कुमार रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार खन्ना, हरिओम अग्रवाल, सचिव राजेश वर्मा, संयोजक गोविन्द्र प्रसाद अग्रवाल अग्रवाल, अनिल गोयल, जी विरेन्द्र सिंघल, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ जीएस जैन, नरेन्द्र बराल, देवेन्द्र वाजपाई, प्रो अमित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आदि वनबन्धु परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शुभारम्भ किया गया।