Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: There is a possibility of severe heat in Agra on 5th and 6th April. Temperature can reach 41 degrees Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 5 और 6 अप्रैल् को भीषण गर्मी के आसार. 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान. जानें आज कितना रहा
आगरा में गर्मी ने अपने तेवर पहले ही दिखा दिए हैं, होली के बाद अचानक गर्मी बढ़ी और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंंचा, लेकिन पिछले तीन दिन से कुछ हद तक राहत है. अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत आगरा में 5 और 6 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ सकती है. तापमान एक बार फिर से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग पहले ही हीटवेव का अलर्ट जारी कर चुका है और इसके तहत प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से सतर्क रहने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 03/04/24) 38.8
Departure from Normal(oC) 3.1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 03/04/24) 19.2
Departure from Normal(oC) 0.4