आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में चल रही गरमी में नरमी आ गई है। तीन दिन में ही एक से दो हजार रुपये की बड़ी कमी आई है।
सोने की कीमत एक हजार तक गिरीं
वायदा बाजार में गुरुवार दोपहर तक सोना 52,468 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया। इसी सप्ताह सोमवार को सोने का भाव 53505 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था। इस तरह 1037 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट
चांदी के भाव भी गिरावट आई है। चांदी दोपहर तक 68,070 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी। सोमवार को चांदी का भाव 70,002 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी पर 1,932 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।
ज्वैलरी के 21 अप्रैल के रेट
फाइन गोल्ड 999 5275 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5149 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4695 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4273 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3402 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और जीएसटी चार्ज इसके अतिरक्त रहेगा।