आगरालीक्स…आगरा में चोरों के हौसलें देखिए. घर में घुसने के लिए चार फीट लंबी सुरंग बना डाली लेकिन फिर नहीं तोड़ पाए घर का फर्श…अजब—गजब वारदात पढ़ें
आगरा में चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि उन्होंने घर में चोरी करने के लिए चार फीट लंबी सुरंग बना डाली. हालांकि इसके बावजूद वह घर का फर्श नहीं तोड़ पाए. घरवालों ने आज इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यहां का है मामला
घटना थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर का है. यहां रहने वाले अशोक सिहं ने बताया कि चार अगस्त को उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. सीसीटीवी में घर के सामने का घटनाक्रम कैद हो गया है. मकान के पीछे खाली प्लॉट है. उसमें से सुरंग बनाकर रात करीब दो बजे चार बदमाश आए. दो बदमाशों ने मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया. दो बदमाश पीछे के हिस्से में गए यहां से चोरों ने मिट्टी खोदकर करीब चार फीट लंबी सुरंग बना ली. चोर उनके मकान के ठीक नीचे तक आ गए लेकिन फर्श में लगे पत्थर को काट नहीं पाए. सीसीटीवी में उन्होंने दो लोगों को पहचान लिया है. इस मामले में आज मुकदमा दर्ज कराया गया है.