Crime News: Police sent three youths who opened fire to jail…#agranews
आगरालीक्स….कमला नगर का डॉन बनना था, दबदबा कायम करने के लिए चलाई गोली. निशाने पर था हिस्ट्रीशीटर…पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को फायरिंग की घटना ने हर किसी को शॉक्ड में डाल दिया. कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके चले गए. फायरिंग करने वाले करन और उसके साथी थे. उनके निशाने पर हिस्ट्रीशीटर था. इसे कमला नगर का डॉन बनना था और दबदबा कायम करने के लिए गोली चलाई लेकिन घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और इन्हें आज जेल भेज दिया.
शनिवार को थाना कमला नगर के बल्केश्वर मंदिर के पास फायरिंग से दहशत फैल गइ्र थी. इसके कारण भय में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी थीं. वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए जिसमें हमलावर कैद मिले. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने रात में कई जगह दबिश दी और घटना में शमिल तीन रंगबाजों को अरेस्ट कर लिया. इनके पास से तमंचा भी मिला है.
ये हैं तीनों के नाम
करन कुमार निवासी लाल मस्जिद वाटर वक्र्स
शिवम उर्फ डिब्बा निवासी तेजनगर
राज राठौर उर्फ बकरा निवासी गुम्मट तेज नगर
पुलिस ने आज तीनों को जेल भेज दिया है. करन को इलाके का डॉन बनना था और वह अपना दबदबा कायम करना चाहता था.