आगरालीक्स..आगरा में तीन पुलिसकर्मियों के घर में चोरी. नकदी-जेवरात ले गए चोर. डेढ़ महीने पहले पांच पुलिसकर्मियों घर हुई थी चोरी. अब सीसीटीवी में चोरों को तलाश रही पुलिस
लगता है आगरा में लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों को खुद सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है. मंगलवार रात को पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में तीन पुलिसकर्मियों के घरों को चोरों ने निशाना बना डाला. चोर घर के अंदर से नकदी, जेवरात व अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गए. डेढ़ महीने में यहां दूसरी वारदात है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को देख रही है.
ये है पूरा मामला
आगरा में चोरों का दुस्साहस जारी है. मंगलवार रात को चोरों ने पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर में तीन पुलिसकर्मियों घर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. घरों के ताले तोड़कर चोर अंदर से नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए. पुलिस लाइन की तीसरी मंजिल पर महिला पुलिसकर्मी रिचा रहती हैं. रिचा इस समय अपने पति के साथ गांव गई हुई हैं. चोर घर के अंदरसे कुंडाकाटकर कमरे में लगी एलईडी टीवी निकाल ले गए. अलमारी और बक्सों में रखा सारा सामान निकालकर फर्श पर फेंक गए.
सामने वाले ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर ही पुकिलसकर्मी रहने वाले पुलिसकर्मी अखिलेश के घर को भी चोरों ने कुछ इसी तरह निशाना बनाया. वह भी परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. चोर घर े अंदर से ढाई हजार रूपये कैश और कुछ सोने के जेवरात ले गए हैं. इसी ब्लॉक के सामने तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक अन्य पुलिसकर्मी के घर भी चोरों ने ताला तोड़ दिया.
पुलिस लाइन में चोरी की वारदात पर थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस यहां लगे सीसीटीवी के फुटेज चैक करके चोरों की तलाश कर रही हैं. बता दें कि डेढ़ महीने पहले भी चोरों ने यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने यहां पांच पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था.