आगरालीक्स (17th October 2021 Agra News)… आगरा में जगदीशपुरा थाने से 25 लाख रुपये और दो पिस्टल ले गए चोर.
आगरा में थाना जगदीशुपरा थाने को ही चोरों ने निशाना बना लिया। 24 घंटे पुलिस रहने के बावजूद शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला। दोपहर में जानकारी हुई तो पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। एसएसपी समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे।
वारादात थाना जगदीशपुरा के मालखाने मेें हुई। यहां सुबह पता चला कि मालखाने से 25 लाख रुपये और दो पिस्टल चोरी हो गई हैं। इसके बाद यहां पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी एसएसपी को दी गई। इसके बाद एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी के मुूताबिक, 25 लाख रुपये और दो पिस्टल चोरी की सूचना है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गहनों की जांच की जा रही
पुलिस के मुताबिक, मालखाने में गहने समेत अन्य सामान भी रखा है। उनकी भी जांच की जा रही है।