आगरालीक्स…आगरा होकर जाने वाली सभी नियमित ट्रेने फुल. ज्यादातर में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा. शुरू हुई दीपावली और छठ को लेकर स्पेशल ट्रेन
आगरा होकर आने जाने वाली सभी नियमित ट्रेनें इस समय फुल हो गई हैं. ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है. ऐसे में स्पेशल ट्रेनें चलाने की संख्या बढ़ गई है. लेकिन यात्रियों की संख्हया इतनी अधिक हो गई है कि इसकी संख्या भी कम पड़ गई है. त्योहार के दौरान पूर्वांचल दिशा की तरफ जाना बेहद कठिन साबित हो रहा है. रेलवे का भी कहना है कि इस वर्ष उम्मीद से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं.
आगरा होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने भगत कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशन के मध्य 04811/04812 विशेष् ट्रेन को शुरू किया है. यह ट्रेन गुरुवार सुबह टूंडला पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन से लोगों को लाभ मिलेगा. आठ नंवबर को यह ट्रेन भगत कोठी राजस्थान से शाम 5 बजकर 20 मिनट से चलेगी जो कि जोधपुर, गोटन, मेड़तारोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन, नावा सिटी, फूलेरा जंक्शन, जयंपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट होते हुए नौ नवंबर की सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर टूंडला पहुंचेगी.
टूंडला से ये ट्रेन इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आगरा जंक्शन होते हुए शाम साढ़े चार बजे दानापुर बिहार पहुंचेगी. दानापुर से शाम 6 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन उसी मार्ग से होते हुए रात 9 बजकर 50 मिनट पर टूंडला पहुंचेगी. वहीं टूंडला से भगत कोठी के लिए रवाना होगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे. इसमें 10 स्लीपर, 8 समान्य, दो एसएलआर डिब्बे होंगे.