आगरालीक्स…आगरा में इस बार अलग अंदाज में निकलेगी रामबारात. दो खास आयोजन. अनोखी होगी संजय प्लेस की जनकपुरी
आगरा नगर की सुविख्यात उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला एवं रामबारात जैसे भव्य कार्यक्रमों की शुरूआत दिनांक 28 सितंबर से 28 अक्टूबर (एक माह ) तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की दैनिक कार्यक्रम पुस्तक का विमोचन आज श्री राम हनुमान मन्दिर, रामलीला मैदान, लालकिले के सामने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं कमेटी के पदाधिकारी द्वारा किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल जी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में मुख्य आकर्षण मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की दिनांक 10 अक्टूबर की बारात होगी। इस वर्ष गत वर्षों से बिलकुल अलग रूप मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात दिखेगी तथा दिनांक 5 अक्टूबर को भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव तथा 6 अक्टूबर को जगत जननी माँ जानकी का धरा से अवतरण मुख्य आकर्षण होगें।
महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार विजयदशमी के पावन पर्व पर दशानन का पुतला एक खास अंदाज में दिखेगा तथा विजयदशमी पर आतिशबाजी लेजर व गूगनचुम्बी आतिशबाजी होगी। अन्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष लगभग 30 वर्ष बाद जनकपुरी का आयोजन 5 दिन का हो रहा है। वर्ष 2023 की जनकपुरी अनोखी जनकपुरी होगी। संजय प्लेस की जनकपुरी पदाधिकारियों में काफी जोश है तथा लगभग दो माह पूर्व से ही जनकपुरी को भव्य बनाने में जुट गये हैं।
श्री रामलीला कमेटी के भगवान दास बंसल, रामकिशन अग्रवाल, अतुल बसल, विजय प्रकाश गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पोली भाई, विनोद जौहरी, बिष्णुदयाल बंसल, ताराचन्द, संजय सादाबाद, संजय तिवारी, मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, प्रवीन गर्ग, प्रवीन स्वरुप, रामान्सू शर्मा, विनय गर्ग, गिरधर शरण, आनंद मंगल, राम आशीष, मनीष शर्मा, आयुष अग्रवाल, लखन गर्ग आदि मुख्य रुप से अपस्थित थे।