आगरालीक्स …आगरा में आज से राज्य के सेवा निवृत्त, सरकारी सेवकों एवं आश्रितों के पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के कार्ड बनाए जाएंगे। ( Agra News : Three day Camp for Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna in Agra)
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि उप्र सरकार द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत उप्र राज्य के सरकारी सेवकों तथा सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों व उनके आश्रितों को कैशलैस चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्राविधान है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी, निजी आबद्ध चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष रू0 05 लाख तक की कैशलैस चिकित्सा उपलब्ध होगी, जबकि उ0प्र0 राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलैस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहयता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
विकास भवन में आज से लगेगा कैंप
विकास भवन में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक (तीन दिवसीय) पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत राज्य के सेवा निवृत्त, सरकारी सेवकों एवं आश्रितों के बनेंगे कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बना जाएंगे।