आगरालीक्स…डाॅ. एमपीएस में प्रोटोटाइपिंग यूजिंग जावा पर तीन दिनों तक चली कार्यशाला, प्रबंधन ने कहा छात्रों के लिए विभिन्न भाषाओं में प्रोग्रामिंग की दक्षता जरूरी
आगरा में डाॅ. एमपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में आईटी विभाग द्वारा पांच से सात सितंबर तक प्रोटोटाइपिंग यूजिंग जावा पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बीसीए पांचवें सेमेस्टर व तीसरे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में छात्रों को प्रोटोटाइपिंग, स्विंग, जेएफसी जैसी धारणाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।

संस्थान अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं स्किल्स को बढ़ाती हैं और छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं। छात्रों के अंदर व्यवहारिक अनुभव आता है, जिससे वे शीर्ष प्रोफेशनल बनने के लिए प्रेरित होते हैं। संस्थान के निदेशक अनूप गोयल ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं और भविष्य में आयोजित की जाती रहेंगी। डीन एकेडमिक विकास चंद शर्मा ने विभिन्न भाषाओं में प्रोग्रामिंग की दक्षता के महत्व पर प्रकाश डाला। आईटी विभाग के वरूण मोदी ने कार्यशाला में विशेष सहयोग प्रदान किया। डाॅ. प्रवल प्रताप सिंह उपस्थित थे।