आगरालीक्स…बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने मारी टक्कर. हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
आगरा मंडल के मथुरा जिले में बर्थडे पार्टी से लौट रहे स्कूटी सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों दोस्त घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चालक भी हिरासत में है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
घटना धौली प्याऊ इलाके की है. शहर कोतवाली की वाल्मीकि बस्ती में 17 साल का अनिकेत पुत्र हेमंत रहता है. शनिवार रात को वह अपने मोहल्ले के ही दो दोस्तों मयूर और वायु के साथ एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में गया था. स्कूटी पर सवार होकर रात करीब तीन बजे तीनों अपने घर लौट रहे थे तभी धौली प्याऊ के पास उनको एक ट्रक ने चपेट में लेकर रौंद दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया है. हादसे में अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई. घायल मयूर और वायु को जिला अस्पताल भेजा गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.